करीब तीन महीने से सूखे जैसे हालात झेल रहे हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से जहां किसानों-बागवानों और पर्यटन कारोबार को राहत मिली है, वहीं बर्फीले तूफान और सड़क बंद होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
शिमला: (HD News); करीब तीन महीने से सूखे जैसे हालात झेल रहे हिमाचल प्रदेश में आखिरकार मौसम ने राहत दी है। प्रदेश में मंगलवार रात से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। राजधानी शिमला सहित मनाली, नारकंडा, कुफरी, चायल, डलहौजी और कल्पा में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
तेज हवाओं और बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित
रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं। शिमला में बर्फीले तूफान के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है।

शिमला में सीजन की पहली बर्फ, यातायात पूरी तरह ठप
पहाड़ी की रानी शिमला और जिले के ऊपरी क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। सुबह करीब नौ बजे के बाद शिमला की लाइफलाइन मानी जाने वाली सर्कुलर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई इलाकों में वाहन बर्फ में फंस गए, जिससे लोगों को पैदल ही गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
कई सड़कें बंद, बिजली आपूर्ति बाधित
चौपाल-देहा सड़क बंद हो गई है, जबकि ढली-कुफरी मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बाधित है। टॉलैंड सहित कई क्षेत्रों में वाहन बर्फ में फंसने की घटनाएं सामने आई हैं। बर्फबारी के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

मनाली में बर्फबारी से सैलानी खुश, प्रशासन अलर्ट
पर्यटन नगरी मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी होते ही सैलानियों में उत्साह देखने को मिला। बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खुशी से झूम उठे। हालांकि भारी बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
किसानों-बागवानों को राहत, पर्यटन कारोबार को संजीवनी
महीनों बाद हुई इस बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के किसानों और बागवानों को बड़ी राहत मिली है। सेब उत्पादक क्षेत्रों के लिए यह बर्फबारी बेहद लाभकारी मानी जा रही है। वहीं पर्यटन कारोबारियों को भी बर्फबारी से सीजन में तेजी आने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आपात स्थिति में ही यात्रा करें और केवल फोर-बाई-फोर वाहनों का उपयोग करें। प्रशासन और पुलिस द्वारा हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।