सिरमौर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर ने तुरंत प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि जिस तरह से राजीव बिंदल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है उसी तर्ज पर उन्हें विधायक पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार कोरोना महामारी के दौर में भी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और कांग्रेस पार्टी स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करती है तथा इस मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है ।
जिलाध्यक्ष अजय बहादुर ने कहा की बिंदल का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना भाजपा का महज एक राजनीतिक ड्रामा है जिसके तहत भाजपा इस घोटाले की जांच को दबाने का काम कर रही है कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करती है और नाहन के विधायक बिंदल को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करती है ।