सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में कोेरोनामुक्त होने की दहलीज तक पहुंच चुके सिरमौर में वीरवार शाम एक साथ कोरोना के 7 मामले आने से हडकंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पाॅजिटिव पाए गए 7 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश व दिल्ली से जुड़ी हुई है। प्रशासन ने संक्रमित पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाल लिया है। केवल एक का पता लगाया जाना है कि वो कहां से सम्बंधित रखता है
शुरूआती जानकारी के मुताबिक संक्रमित पाए गए 7 में से चार नाहन के कच्चा टैंक के रहने वाले हैं, जबकि दो कौलावालांभूड के निवासी है। एक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि वो कहां का रहने वाला है। बताते चलें कि एक बार कोरोनामुक्त हो चुका सिरमौर फिर से एक्टिव केस के मामले में शून्य की तरफ बढ़ रहा था।
उधर ज़िलाधीश डाॅ. आरके परुथी ने पुष्टि करते हुए कहा कि पाॅजिटिव पाए गए लोगों में से 5 उत्तर प्रदेश से लौटे थे, जबकि दो की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि घबराने व चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि तमाम लोग संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गए थे। कुल मिलाकर सिरमौर में अब 7 साल की बच्ची सहित सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।