हिमाचल का जनजातिय इलाका लाहाेल-स्पीति भी अब कोरोना से अछूता नहीं रहा। जिले में संक्रमण ने दस्तक दे दी है। इलाके में संक्रमण का पहला मामला आ गया है जिसमें बीआरओ के 26 साल के मजदूर में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बिहार का यह मजदूर हरियाणा से परमिट लेकर 22 जून को यहां पहुंचा था। वह पटसेऊ में पुल निर्माण का काम कर रहा था। इसी दौरान स्वास्थय विभाग ने मजदूर का सैंपल लिया जो अब पॉजिटिव पाया गया है। अब इसे आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
डीसी लाहोल-स्पीति केके सरोच ने मामले की पुष्टि की है। मजदूर के प्राईमरी कॉन्टेक्ट्स की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उनकी भी जांच की जा सके।इसके साथ ही हिमाचल में अब संक्रमितों का आंकड़ा 918 हो गया है।
विज्ञापन