हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नाहन की श्यामा शर्मा (70) का निधन हो गया। श्यामा शर्मा कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं। सोमवार को उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्हें तुरंत चंडीगढ़ ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आपातकाल के दौरान श्यामा शर्मा जेल में भी रही हैं।
सिरमौर में भाजपा को विशेष पहचान दिलाने और संगठन के लिए उन्होंने बड़े कार्य किए। पहली बार 1977 में नाहन विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की थी। देहरादून के डीएवी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली थी। राजनीतिज्ञ के साथ-साथ वह एक कुशल अधिवक्ता भी रही हैं।
बता दें कि प्रोटोकॉल के हिसाब से हर मौत के बाद जो अस्पताल में या इलाज के दौरान होती है उसका कोरोना टेस्ट किया जाना जरूरी होता है। कोरोना सैंपल इलाज से पहले ही लिए जा चुके थे। जिसमें श्यामा शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाजा अब उनके अंतिम संस्कार को लेकर जहां पूरा शहर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार था अब संभवत उनकी अंतिम शव यात्रा में कम लोग ही शामिल हो पाएंगे।