कई बार घर की सजावट के लिए देवी देवताओं के कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है जो वास्तु के नज़रिए से बिल्कुल भी उचित नहीं है। क्योंकि देवी देवताओं की तस्वीरें केवल पूजाघर में ही लगाई जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त कहीं और नहीं। अगर इस बात का ध्यान ना रखा जाए तो घर में वास्तु दोष लगता है।
हर कोई अपने घर में तस्वीरें लगाता ही है लेकिन कभी भी ऐसी तस्वीरें ना लगाएं जो हिंसा व आक्रोश को व्यक्त करती हों। तस्वीरें ऐसी हों जिससे सकारात्मकता झलके और सभी के चेहरे हंसते मुस्कुराते नज़र आए।
हर किसी के बेडरूम में शीशा अवश्य होता है लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक शीशा अगर उचित जगह पर ना लगाया जाए तो ये भी वास्तु दोष का कारण बनता है। बेडरूम में शीशा कभी भी इस तरह से नहीं लगाना चाहिए कि जिससे बेड का प्रतिबिंब उसमें नज़र आए।अगर आपके कमरे में पहले से ही शीशा कहीं ऐसी ही जगह पर सेट है तो सोते वक्त उस पर एक कपड़ा डालकर रखें।
अगर आपके घर के मेन गेट पर कोई पेड़ है या फिर किसी भी तरह की रुकावट है तो उसे फौरन वहां से हटा दें। क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का मुख्य दरवाज़ा क्लियर होना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि जिस जगह पर बीम हो वहां पर बैठकर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए। साथ ही स्टडी रूम में ध्यान रखें कि कोई बीम या खंभा ना हो। क्योंकि इससे घर में वास्तु दोष होता है।
घर निर्माण कर रहे हैं तो इस बात का सदैव ध्यान रखें कि बाथरूम और टॉयलेट अटैच ना हो। अगर पहले से ही आपके घर में ऐसा है तो फिर दोनों के बीच पर्दा डालकर उन्हें अलग कर दें। वास्तु शास्त्र में अटैच बाथरूम के कई दोष बताए गए हैं लिहाज़ा इससे बचना चाहिए।