अटल टनल ने लाहौल स्पीति में खोले टूरिज्म के द्वार, पर्यटकों की भीड़ से बढ़ा कारोबार, पढ़े पूरी खबर..
मनाली : हिमाचल प्रदेश का जिला लाहौल स्पीति की तस्वीर अटल टनल की वजह बदल गई है। अब यहां घाटी में टूरिस्ट का जमावड़ा लग गया है। लाहौल के अछुते स्थानों पर टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। अटल टनल लाहौल स्पीति के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बता दें कि अक्टूबर महीने में बर्फबारी का आगाज होते ही हर साल लाहौल स्पीति सुनसान हो जाता था। केवल स्थानीय लोग ही नजर आते थे, लेकिन अब टनल के बनने से अक्तूबर में भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है।
आज है दुर्गा अष्टमी और महागौरी की पूजा, यहाँ क्लिक कर जाने आज का शुभमुहूर्त का समय.
कहां-कहां भीड़ : टनल के खुलने से लाहौल के कोकसर, सिस्सू, तांदी, त्रिलोकीनाथ, उदयपुर जैसे स्थानो पर सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अटल टनल से पर्यटन कारेाबार को भी काफी लाभ पंहुचा है। रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक लाहौल पंहुच रहे हैं।
हालांकि, लोगों को कहना है कि दूसरे स्थानों की तरह लाहौल स्पीती को भी टूरिज्म की दृष्टि से विकसित जाए, यहां विंटर गेम्स हो सकती हैं।
पढ़िए अपना आज का राशिफ़ल, Click here
क्या बोले पूर्व विधायकजिला लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति के लिए अटल टनल किसी वरदान से कम नहीं है। यहां के पर्यटन कारोबार को भी काफी लाभ हुआ है। सरकार को चाहिए कि वह एक मास्टर प्लान तैयार कर यंहा के पर्यटन को विकसित करें।
परेशानी भी बढ़ी : लाहौल में टूरिस्ट के आने से गंदगी भी फैलने लगी है। टूरिस्ट की वजह से जगह-जगह कूड़े के ढेर भी लग रहे हैं। लेकिन सरकार के पास इसे लेकर डिस्पोजन प्लान नहीं है। इससे प्रकृति को नुकसान पहुंचेगा।
पढ़िए अपना आज का राशिफ़ल, Click here