हिमाचल प्रदेश में नवंबर के पहले सप्ताह में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आज सोमवार को सुबह अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल समेत दारचा, बारालाचा, रोहतांग, केलांग, कोकसर में 10 से 30 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।
लाहौल की ताजा बर्फबारी की फ़ोटो
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल में यह इस सीजन का दूसरा हिमपात है। लाहौल समेत पूरी घाटी में ताजा होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि मनाली-लेह मार्ग तीन दिनों से अवरूद्ध है। लेकिन अब बीआरओ की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
लाहौल की ताजा बर्फबारी की फ़ोटो
पुलिस ने गुलाबा से रोहतांग दर्रा की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी है। पुलिस ने इस ओर वाहन चालकों से न निलकने का आग्रह किया है। वहीं अटल टनल रोहतांग होकर वाहनों की आवाजाही जारी है।
कुल्लू जिले में भी सुबह के समय हल्की बूंदाबादी हुई। ठंडी हवाएं चलने से मौसम काफी ठंडा हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म वस्त्र निकाल लिए हैं।