कोरोना का कहर: लाहौल-स्पीति में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक, स्पीति मुख्यालय काजा में होटल और होम स्टे अब 31 मार्च 2021 तक रहेंगे बंद, पढ़े विस्तार से...
शिमला : कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब लाहौल-स्पीति में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। स्पीति मुख्यालय काजा में होटल और होम स्टे अब 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे। डीसी और व्यापार मंडल ने बैठक कर फैसला लिया है। उधर, 16 से 18 नवंबर तक तीन दिन के लिए केलांग बाजार भी व्यापार मंडल ने बंद रखने का एलान किया है। सिस्सू, कोकसर और गोंधला पंचायतों ने पहले ही पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
स्पीति सिविल सोसायटी के अध्यक्ष टकपा ने बताया कि स्पीति में पर्यटन गतिविधियों पर रोक संबंधी फैसले की जानकारी स्पीति के हर गांव को भेजी गई है। फिलहाल सोसायटी ने काजा में सभी होटल और होम स्टे को 31 मार्च, 2021 तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
स्पीति में जिस तरह रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि डीसी के साथ हुई बैठक में केलांग बाजार 16 से 18 नवंबर तक बंद रखने का एलान किया है।
इस बीच राशन की दुकानें कुछ समय ही खुलेंगी। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की सिस्सू पंचायत ने सिस्सू के नर्सरी और झील के किनारे सभी ढाबे, रेस्तरां और पर्यटन गतिविधियों पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है।
इसके साथ ही पंचायत ने किराना की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 10 से 11 और शाम चार से पांच बजे का समय निर्धारित किया है।
खांगसर महिला मंडल ने रविवार से 12 दिन तक सभी व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने और आवाजाही पर रोक लगा दी है। सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर ने कहा कि यह रोक कोरोना मामलों के लगातार बढ़ने के कारण लगाई गई है।
जिला परिषद अध्यक्ष रमेश रूआलवा ने कहा कि तापमान घटने और ठंड का मौसम शुरू होते ही लाहौल-स्पीति में तेजी से संक्रमण फैल रहा है।