सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची धार "चूड़धार" में शनिवार को इस सीजन में चौथी बार हिमपात हुआ। सुबह करीब चार बजे से चूड़धार में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ। जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार, हरिपुरधार क्षेत्र के चाबधार, जौ का बाग, थियानबाग आदि में दो से ढाई इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फबारी दर्ज की गई। यहां पहले ही करीब एक फीट बर्फ जमी पड़ी है। इस बर्फबारी से क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट आई है।
चूड़धार में तापमान माइनस में होने के चलते जल स्रोत जाम हो गए हैं। मंदिर में पुजारी कमलानंद गिरी ने बताया कि यहां पर पानी जाम हो गया है और बर्फ के पानी से पीने व नहाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
हालांकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नोहराधार आदि में बिजली पानीए सड़क सुविधाएं सुचारू रूप से हैं। बर्फबारी व बारिश फसलों के लिए लाभदायक बताई जा रही है।