ऊना : अंब रोड पर शराब कारोबारी से पिस्तौल की नोक पर नो लाखों रुपये की लूट हुई है। बताया जा रहा है शराब कारोबारी राणा कैश काउंटर पर पैसे गिन रहे थे कि अचनाक कार में सवार होकर करीब चार बदमाश पहुंचे। शराब कारोबारी राणा ने पुलिस को बताया कि बदमाश पिस्तौल की नोक पर नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ने कहा कि करीब नौ लाख रुपये की लूट हुई है।
पुलिस छानबीन कर रही है। बदमाशों ने शराब कारोबारी पर जमकर लात-घूंसे भी बरसाए। लूटपाट की वारदात से शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात में चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। एसपी अर्जित सेन, एएसपी विनोद धीमान, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत मौके पर छानबीन कर रहे हैं।