चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के सुइला गांव में एक मकान में रविवार रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। मकान में दो बच्चों समेत पति और पत्नी सो रहे थे। इस घटना में घर के भीतर मौजूद 30 वर्षीय देसराज, उनकी 25 वर्षीय पत्नी डोलमा और उनके दो छोटे बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं नौ पशु भी जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जब आग लगी तब भारी बारिश हो रही थी। जब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते तब तक दम घुटने से सबकी मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह प्रशासन और पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ। डीसी चंबा डीसी राणा भी सोमवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। डीसी चंबा डीसी राणा ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने भी मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति शांति!
तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं।
बता दें कि चंबा जिले में सुइला गांव समुद्र तल से करीब 8 हजार फीट की उंचाई पर बसा हुआ है। इसलिए बचाव दल को गांव तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। घटनास्थल तक जाने के लिए वाहन योग्य सड़क नहीं है। मकान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।