चंबा, 17 अप्रैल-( स्वर्ण दीपक रैणा );चंबा जिला में स्थित भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के अधीन आने वाले मंदिर कोविड-19 के दृष्टिगत जारी दिशानिर्देशों के चलते श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त डीसी राणा द्वारा भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के अधीन आने वाले चौरासी मंदिर परिसर के चार मंदिर जिनमें मणिमहेश मंदिर, लक्षणा देवी मंदिर, नरसिंह मंदिर और गणेश मंदिर शामिल हैं बंद रहेंगे।
इसके अलावा लक्ष्मी नारायण मंदिर, बंसी गोपाल मंदिर, सीताराम मंदिर, चामुंडा मंदिर, हरिराय मंदिर, ब्रजेश्वरी मंदिर, चंपावती मंदिर, हनुमान मंदिर और छतराड़ी स्थित शक्ति देवी मंदिर आगामी निर्देशों तक बंद रहेंगे।