सीएम जयराम ठाकुर ने नाहन के सतीवाला में किए 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास, कालाअंब में सब तहसील, नगर परिषद नाहन को विकास कार्यों के लिए एक करोड़, किसानों को सही कीमत मिले, इसके लिए हमारी सरकार में खुले 7 धान खरीद केंद्र, पढ़े पूरी खबर..
नाहन : (हिमदर्शन न्यूज़); मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में करीब 162 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। इस दौरान उन्होंने सीएम ने कहा कि उन्होंने द्वेष की राजनीतिक को विराम लगाते हुए अपने पूरे कार्यकाल को आम जनता के लिए समर्पित किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज, दूसरे दिन सतीवाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भारी तादाद में मौजूद लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नाहन के विधायक राजीव बिंदल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सुखराम भी मौजूद रहे। सतीवाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर मैं आप सब लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन के इस दौरे में दो विधानसभा क्षेत्रों श्री रेणुका जी और नाहन में 325 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किए। प्रदेश का ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है जहां सैकड़ों करोड़ों के विकास कार्य नहीं हो रहे हों। इसके बावजूद हमारे कुछ मित्र कहते हैं कि हमारी सरकार ने कुछ नहीं किया। कोरोना के बावजूद हमने विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि डेढ़ साल पहले जो वर्चुअल माध्यम से हमने शिलान्यास किए थे वे आज उद्घाटन के लिए तैयार हैं। हमने कोरोना संकट के बावजूद इस सोच के साथ काम किया कि विकास नहीं रुकना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने कोरोना काल में लोगों की सेवा करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस के लोग जो आज सरकार बनाने के लिए बड़े आतुर हैं वो केवल सोशल मीडिया पर ज्ञान बांटते रहे।" इस दौरान मुख्यमंत्री ने शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने को लेकर पेश आई चुनौतियों का भा जिक्र किया।
हमारी सरकार में सात धान खरीद केंद्र खुले'
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद को लेकर आज से पहले कोई कार्य नहीं हुआ। आज हमारी सरकार में सात धान खरीद केंद्र खुले हैं। किसानों को धान की फसल की सही कीमत मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास किया। पहली बार इतिहास में सिरमौर जिले में तीन केंद्र धान खरीद के लिए खोले गए।
पहली कैबिनेट से खत्म की द्वेष की राजनीति'
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस दिन से हमारी सरकार बनी है हमने गरीबों के लिए काम किया है। पहली कैबिनेट का पहला निर्णय बुजुर्गों के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब सरकार बनती थी और कैबिनेट की पहली मीटिंग होती थी तो उसमें बदले की भावना से काम होता था। हमने पहली कैबिनेट से ही द्वेष की राजनीति को खत्म किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।
कालाअंब में सब तहसील खोलने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस दौरान नाहन विधासभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सब तहसील खोलने, सेंजवाला मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पंजाहल में पीएचसी खोलने की घोषणा की। नगर परिषद नाहन में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा। साथ ही क्षेत्र की पांच जगहों पर पटवार सर्कल खोलने को लेकर फिजिबिलिटी तलाशने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए। इसके अलावा देवका, नलका और कोदेवाला मिडिल स्कूल को अपग्रेड कर हाई स्कूल, प्राथमिक पाठशाला कूंर को मिडिल स्कूल बनाने की घोषणा की।
इसके अलावा बोलियां, जंगलाभुड्ड, टोक्यो और गिरिनगर को हाई स्कूल से सिनियर सेकेंडरी स्कूल अपग्रेड करने की घोषणा। क्षेत्र में तीन जगहों पर वेटरनरी डिस्पेंसरी खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि फतेहपुर-गुलाबगढ़ के लिए बाता नदी पर पुल बनाने की मांग भी हमारे पास आई है। इसके निर्माण को लेकर केंद्र से बात की जाएगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने नाहन के सतीवाला में किए 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास -
सीएम जयराम ठाकुर ने नाहन के सतीवाला में किए 162 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास