
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग पर गहरी खाई में निजी बस, 27 यात्री घायल, 6 की हालत गम्भीर, पढ़ें पूरी ख़बर..
धर्मशाला: ( हिमदर्शन समाचार); हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला-मैक्लोडगंज सड़क पर टीहरा लाइन में शुक्रवार को एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना का कारण सामने से आ रहे वाहन को पास देना बताया जा रहा है। इस हादसे में चालक और परिचालक समेत 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह लोग गंभीर हैं। एक घायल को टांडा रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद सेना के जवानों ने घायलों को बस से बाहर निकालने में काफी मदद की। सेना की मदद से ही घायलों को पहले आर्मी अस्पताल मैक्लोडगंज पहुंचाया गया। 
वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला भेजने में अहम भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं करीब चार बजे धर्मशाला से भागसू जा रही एक निजी बस टीहरा लाइन के पास सड़क से कुछ मीटर नीचे जा गिरी। बस एक पलटा खाकर नीचे समतल जगह पर फिर से खड़ी हो गई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बस सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के लिए रुकी, लेकिन जैसे ही बस रुकी तो वह नीचे लुढ़क गई। 
घायलों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल, एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा, एडीएम रोहित राठौर व विधायक विशाल नैहरिया सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस हादसे के घायलों का कुशलक्षेम पूछा। उपायुक्त ने बताया कि घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। 
घायलों का निशुल्क इलाज करवाने के दिए निर्देश
मौके पर पहुंचे धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने जहां बस हादसे के घायलों का कुशलक्षेम पूछा, वहीं अस्पताल प्रशासन को घायलों का पूरा इलाज नि:शुल्क करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गंभीर घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए जाएंगे।