मोदी जी का हमशक्ल गुजरात में बेचता है गोलगप्पे, 15 साल की उम्र से बेच रहा है पानी पुरी, ये देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन, देखें पूरी खबर..
आज कल कई लोग सेलिब्रिटिज, क्रिकेटर्स और राजनेताओं को कॉपी करके सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर कई हमशक्ल के वीडियो देखने को मिलते हैं।
बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जो ग्वालियर में चाट बेचने का काम करता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक हमशक्ल मिला है। इस शख्स ने मोदी जी को इतनी अच्छी तरह कॉपी किया है कि पहली नजर में देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि यह शख्स गुजरात में गोलगप्पे बेचने का काम करता है। मोदी जी का हमशक्ल उस समय लोगों की नजरों में आया जब एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टा पर शेयर किया।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने इतना तक कह दिया कि शख्स काफी हद तक मोदीजी जैसा नजर आता है और उसकी आवाज भी 70 प्रतिशत तक मेल खाती है।
15 साल की उम्र से बेच रहा है पानी पुरी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी हद तक मेल खा रहा है। इस शख्स का नाम अनिल ठक्कर है, जो 15 साल की उम्र से पानी पुरी बेचने का काम कर रहा है। अनिल ने बताया कि जब उन्होंने यह काम शुरू किया था उस समय वह 25 पैसे में पानी पुरी खिलाते थे। उन्होंने आगे कहा कि लोग उन्हें मोदी के नाम से जानते हैं और यह भी कहते हैं कि काका, अगर आप पानी पूरी नहीं चाय बेच रहे होते, तो आप भी वहां तक पहुंच जाते।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर eatinvadodara नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, 'मोदी जी का हमशक्ल पानी पुरी बेचते हुए। क्यों है ना? तुलसी पानी पूरी, दुकान नंबर 7, भूदेवी कॉम्प्लेक्स, ब्राउन बर्गर के पास, मोटा बाजार, वल्लभ विद्यानगर, आनंद, गुजरात 388120' हालांकि, लोग इस वीडियो में मोदी जी के हमशक्ल को देखकर काफी हैरान हैं।