हिमाचल प्रदेश एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर्यटन पूरे सालभर अपने यौवन में रहता है। यहां कई ऐसे खूबसूरत स्थल हैं, जिन्हें देखने टूरिस्ट बार-बार आना पसंद करते हैं। ऐसे ही स्थलों में से एक है किन्नौर जिले की सांगला घाटी का अंतिम गांव छितकुल। छितकुल को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव-2023 के लिए सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी खबर..
किन्नौर: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) द्वारा हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के गांव छितकुल को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव-2023 (Best Tourism Village-2023) के लिए सम्मानित किया गया। एसडीएम कल्पा डॉ. शशांक गुप्ता ने जिला पर्यटन विभाग की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार को पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट से प्राप्त किया।
जिला किन्नौर का छितकुल गांव हिमाचल प्रदेश का एकमात्र गांव है, जिसे यह सम्मान दिया गया। गौर हो कि पर्यटन मंत्रालय की हालिया पहल ट्रैवल फॉर लाइफ भारत सरकार की टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन ने वैश्विक एकता और सहयोग बनाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया और सम्मेलन में हुए विचार-विमर्श ने स्थायी भविष्य के लिए राष्ट्रों की सामूहिक आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया है।
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सैलानी, प्रत्येक व्यवसाय और हर एक नागरिक से इस कार्यक्रम को अपनाने और जिम्मेदारी से यात्रा करने, हमारे पर्यावरण का सम्मान करने और हमारी दुनिया को इतना खूबसूरत बनाने वाली विविध संस्कृतियों को समझने और सराहने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ट्रैवल फॉर लाइफ कार्यक्रम (Travel For Life Program) मिशन लाइफ का एक हिस्सा है, जो हमारी धरती को टिकाऊ बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।
टिकाऊ पर्यटन की पहल है ट्रैवल फॉर लाइफ
पर्यटन मंत्रालय की हालिया पहल ट्रैवल फॉर लाइफ भारत सरकार की टिकाऊ पर्यटन (Sustainable Tourism) को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन ने वैश्विक एकता और सहयोग बनाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया और सम्मेलन में हुए विचार-विमर्श ने स्थायी भविष्य के लिए राष्ट्रों की सामूहिक आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारत चीन सीमा से सटे सांगला जिले के गांव छितकुल को भारत का अंतिम गांव कहा जाता है। यदि आप को प्रकृति के अनछुए रूप को निहारने की चाहत है, तो देर न करें आज ही निकल पड़िए छितकुल की रोमांचकारी यात्रा पर। सांगला से छितकुल की दूरी लगभग 26 कि.मी. है। छितकुल भारत का अंतिम और सांगला घाटी का सबसे ऊंचा गांव है।