अर्की: सरकार द्वारा चलाई जा रही निपुण भारत मिशन के तहत अर्की के रामपुर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में निपुण मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि एसएमसी प्रधान ज्योति थे । इस अवसर पर अन्य अभिभावक गण भी उपस्थित रहे। मेले का मुख्य आकर्षण भारत निपुण कार्यक्रम की जानकारी के लिए विभिन्न स्टॉल थे।
इस दौरान प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मकसद छोटे बच्चों में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास करना है। ताकि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भी ज्ञान के साथ रुचि उत्पन्न हो । प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने मेले में लगी प्रत्येक स्टॉल की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह निपुण कार्यक्रम बच्चों के उपलब्धि स्तर को बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा तथा बच्चों की शिक्षा में शैक्षणिक स्तर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा जिससे बच्चों को करके देखो की क्षमता का विकास होगा ।