सोलन : (हिमदर्शन समाचार); ज्वेलरी के क्षेत्र में भूषण ज्वैलर्स का हिमाचल प्रदेश में बड़ा नाम है। भूषण ज्वैलर्स सोने-चांदी के गहनों में गुणवत्ता व शुद्धता के पैमाने पर प्रदेश भर में खरे उतर रहे हैं। भूषण ज्वैलर्स शोरूम के मालिक का कहना है कि लोगों की जरूरतों को हम विशेष ध्यान रखते हैं। इसलिए कम समय में प्रदेश भर के लोगों से नाता जुड़ता गया।
बता दें कि पारंपरिक और अत्याधुनिक आभूषणों का सबसे बड़ा व विश्वसनीय भूषण ज्वेलर्स का यह शोरूम सोलन में स्थित है। नववर्ष 2024 में प्रदेश के कोने कोने से ग्राहक भूषण ज्वैलर्स में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसका कारण है भूषण ज्वेलर्स के नाम पर लोगों का विश्वास।
भूषण ज्वैलर्स सोलन में सिर्फ हॉलमार्क आभूषण बेचे जाते है, साथ ही वाज़िब बनवाई शुल्क लिया जाता है। भूषण ज्वैलर्स के मेकिंग चार्ज बेहद जायज है। यही कारण है कि वक्त के साथ भूषण ज्वैलर्स का मार्केट शेयर प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है।
भूषण ज्वैलर्स के शोरूम सोलन में हर वर्ग के लोगों के लिए बेसुमार आभूषण उपलब्ध है। भूषण ज्वेलर्स में डायमंड, हॉलमार्क एंटीक, कुंदन, पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी के इलावा पहाड़ी कनबाले, नथ, गोखरू और त्रिमनिया आदि हर तरह के जेवरात की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।