ऊना: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. शुक्रवार देर रात खुद मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है. मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा 'हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई'. आस्था डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की बेटी का नाम है.
परिवार के करीबियों के मुताबिक शुक्रवार को उन्हें सांस लेने में परेशानी की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. शुक्रवार को कैबिनेट बैठक के चलते मुकेश अग्निहोत्री शिमला में थे. वो देर रात शिमला से ऊना के लिए रवाना हुए. मुकेश अग्निहोत्री ने ही अपने फेसबुक पेज पर सबसे पहले पोस्ट किया.
मुकेश अग्निहोत्री और सिम्मी अग्निहोत्री की शादी 8 अप्रैल 1992 को हुई थी. सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं. राजनीति में पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री कई राजनीतिक कार्यक्रमों में मुकेश अग्निहोत्री के साथ नजर आती थीं. उन्होंने 12 फरवरी को माता का जागरण रखा था. इन दिनों वो निमंत्रण बांट रही थी. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर सोशल मीडिया पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को हो सकता है.