अर्की: पहाड़ों में लगातार सड़क हादसे होते जा रहे हैं जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। वहीं आज सोलन जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बाड़ीधार के पास चड्यांड वार्ड के वाणी गांव में एक जेसीबी गहरी खाई में जा गिरी। वहीं इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है।
![](/images/advt/small52.gif?v=241208214825)
बताया कि जेसीबी मशीन चड्यांड वार्ड की सड़क पर आपदा से क्षतिग्रस्त स्थानों में सुधारीकरण का कार्य कर रही थी कि अचानक जेसीबी मशीन अनियांत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूत्रों के मुताबिक हादसे के समय तीन लोग जेसीबी के साथ मौजूद थे। इस दर्दनाक हादसे में मनोलग कला के युवक मुकेश शर्मा की IGMC अस्पताल में मौत हो गई है तथा 2 लोग सुरक्षित बताए जा रहे।
![](/images/advt/small53.jpg?v=240424030211)