CM Sukhu counter attack on PM Modi: हिमाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में सुक्खू सरकार पर आपदा के पैसों का बंदरबांट करने का आरोप लगाया. जिस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा जब हिमाचल में आपदा का पैसा आया ही नहीं तो बंदरबांट कहां से हो गई. पढ़िए पूरी खबर...
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए कहां धन दिया। आंकड़ों के साथ प्रधानमंत्री को हिमाचल दौरे पर बात करनी चाहिए। हिमाचल को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का पैसा मिला है, जो आपदा आए या न आए, मिलता ही है। प्रदेश सरकार ने 9900 करोड़ रुपये का संशोधित क्लेम नोट केंद्र सरकार को भेजा था, उसमें से भी कोई राशि नहीं मिली। भाजपा नेता झूठ बोलना छोड़कर यह बताना शुरू करें कि कितनी विशेष राहत राशि हिमाचल को केंद्र ने दी है।
'प्रधानमंत्री को नहीं बोलना चाहिए झूठ'
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कोट, चौरी व टौणी देवी में जनसभाओं को संबोधित करते कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिले। उन्हें शायद जयराम ठाकुर ने गलत जानकारी दे दी। प्रधानमंत्री को झूठ नहीं बोलना चाहिए। लाहौल स्पीति में महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन मिलना शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री को जयराम ठाकुर को पूछना चाहिए कि वह 1500 रुपये रुकवाने चुनाव आयोग में क्यों गए। सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र बिके और आपदा में नहीं दिखे। उनके कई क्रशर पार्टनरशिप में हैं, वह अपने काम करवाने ही आते थे। राज्यसभा चुनाव से पहले फ्रेश जूस हमारे साथ पिया, अभिषेक मनु सिंघवी को जिताने की कसमें खाते रहे, लेकिन मुझे क्या पता था पहले ही खुद को बेच चुके हैं।
'अनुराग ठाकुर को भी लगी झूठ बोलने की आदत'
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अनुराग ठाकुर को भी आजकल झूठ बोलने की आदत लग गई है। वह हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं। हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज 3 मार्च 2014 को मंजूर हुआ था, 2015 में नहीं। अनुराग झूठ बोलने की हद पार कर चुके हैं, उन्हें सच का ज्ञान नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर में लड़ाई ईमानदार व बेईमान के बीच है।