किन्नौर के पूह में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी पिकअप, 3 महिलाओं की मौत, चालक सहित 4 घायल, घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया Airlift, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश किन्नौर के पूह में गुरुवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में पिकअप में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जब कि चालक तथा अन्य 4 महिलाएं घायल हो गई। इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर IGMC शिमला लाया गया।
हिमाचल पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे पूह गांव की छह महिलाएं मनरेगा में मजदूरी के लिए इस वाहन से बजरी लेकर पूह पंचायत के गांव गांधी मोहल्ला जा रहे थे। सामुदायिक अस्पताल के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तत्काल ही तीन महिलाओं की मौत हो गई।
इसके बाद इस दुर्घटना में चालक दीपक कुमार सहित चार लोग घायल हो गए। इसमें तीन महिलाएं सुरेन्द्रा, छोकित और शांति शामिल हैं। इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद इनकी स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना के चोलिंग हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईजीएमसी शिमला ले जाया गया।
एडीएम पूह विनय मोदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है।