दुःखद खबर : HPU के हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा छात्र, युवक की हुई मौत, लॉ की कर रहा था पढ़ाई, किन्नौर का रहने वाला, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां HPU के एक हॉस्टल से गिरने से युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एसबीएस ( शहीद भगत सिंह ) हॉस्टल में एक छात्र की 5वीं मंजिल से गिरने से ही मौके पर दर्दनाक मौत ही गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विधि विभाग (लॉ) में प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक युवक की पहचान किन्नौर जिले के रहने अखिल के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अखिल के परिजनों को भी बेटे की मौत की खबर दे दी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अखिल की मौत कैसे हुई इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है। विवि के चीफ वार्डन और अन्य स्टाफ IGMC शिमला में मौजूद हैं।
उधर, छात्र की मौत को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुखर हो गई है तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कुलपति एवं प्रति कुलपति का विरोध व घेराव किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में आज ईसी कार्यकारी परिषद की बैठक भी है, जिसे रद्द करने की मांग की जा रही है। विश्वविद्यालय को आज विद्यार्थी परिषद द्वारा ताला लगाने का काम किया जाएगा।