रामपुर से स्नेही जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे हवा में लटक गई। इस दौरान बस में सवार 14 यात्रियों की जान हलक में आ गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। पढ़िए पूरी खबर...
शिमला: (HD News); शिमला के रामपुर से चलने वाली रामपुर-स्नेही बस राई के पास रोड़ से बाहर हवा में लटक गई। बस में करीब 14 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, बस बेकाबू होकर आधी हवा में लटक गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। जहां पर बस हवा में टिकी वहां से नीचे गहरी खाई है। शनिवार होने कारण बस में ज्यादा भीड़ होती है, लेकिन जब यह हादसा हुआ उस वक्त बस में कम लोग बैठे थे, जिससे बस बच गई।
वहीं डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन ने कहा कि एचआरटीसी में जो बसें है वो काफी पुरानी हो चुकी है।
अड्डा प्रभारी स्वरूप चंद ने कहा कि बस में तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है और बस को क्रेन की मदद से सड़क पर लाया गया। मौके पर सड़क काफी चौड़ी है और यदि बस में खराबी आ जाती तो बस को पीछे की ओर मोड़ा जा सकता था। इन सभी कारणों की पड़ताल करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सुपुर्द की जाएगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल गुप्ता ने बताया कि तकनीकी स्टाफ और अड्डा प्रभारी को मौके पर भेजा गया, जो इस घटना की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जो भी कारण सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस बस में सवारियां खचाखच भरी होती हैं और शनिवार को तो इसमें और अधिक सवारियां होती हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि बस में इस शनिवार को इतनी अधिक सवारियां नहीं थीं अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।