हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक फूड इंस्पेक्टर की पिटाई करने का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि फूड इंस्पेक्टर ने प्रतिबंधित पॉलीथिन में मिठाई बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। ऐसे में कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और उन्हें पीट डाला। पढ़ें पूरी खबर...
कांगड़ा: (HD News); थाना देहरा के तहत परागपुर के फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा पर प्रतिबंधित पॉलीथिन में मिठाई बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मारपीट पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरेस के निकट रीडी कुठेड़ा में फूड इंस्पेक्टर दुकानों की जांच कर रहे थे। एक मिठाई की दुकान में प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास मिलने पर उन्होंने चालान काटा।
बताया जा रहा है कि उसके बाद वह वहां से चले गए। उसके बाद फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा का दुकानदारों ने पीछा किया और करतार फिलिंग स्टेशन के पास उनकी कार को रोककर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने डोगरा के कपड़े फाड़े, फोन छीनकर तस्वीरें हटा दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
फिलहाल, देहरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चौकी संसारपुर टेरेस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने धारा 126(2), 132, 121(1), 351(2), 3(5) के तहत आरोपी शुभम कुमार पुत्र सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।