हिमाचल : जनता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं, पुलिस की नाइट पैट्रोलिंग टीम पर हमला, पढ़ें पूरी खबर..
करसोग: (HD News); जनता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली करसोग पुलिस सुरक्षित नहीं है। करसोग पुलिस की नाइट पैट्रोलिंग टीम पर हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय करसोग से तकरीबन 50 किमी दूर तत्तापानी में पुलिस पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड के जवान पर अज्ञात युवकों ने हमला किया है।
मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है। नाइट पैट्रोलिंग के दौरान दोनों जवान तत्तापानी में ही एक ढाबे के बाहर से गुजर रहे थे तथा वहां पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को हिदायत देते हुए घर जाने के लिए कहा। इस दौरान युवक पैट्रोलिंग टीम से उलझने लगे।
मामला शांत होने के बाद पैट्रोलिंग टीम अपनी कार में सवार होकर पुलिस पोस्ट की तरफ आकर नाइट पैट्रोलिंग करने लगी। थोड़ी ही देर बाद दोनों युवक वहां पहुंचे तथा कार में बैठे दोनों जवानों पर हमला कर दिया। युवकों ने बेस बाल बैट से कार के आगे व पीछे के दोनों कांच तोड़ दिए। दोनों जवान जब कार से बाहर निकले तो हाथापाई शुरू होते ही दोनों युवक वहां से फरार हो गए।
पुलिस की नाइट पैट्रोलिंग टीम पर हुए इस हमले से स्थानीय जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी करसोग मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले में संलिप्त युवकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।