शिमला जिले के चौपाल सराह लिहाट सड़क पर मुढाह लानी से 2 किलोमीटर दूर सराह की ओर जा रही सब्जी से लदी गाड़ी HP 63 C 3112 पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति को हल्की चोटें आई है। गाड़ी में सवार व्यक्ति की पहचान साहिल कुमार गांव देवठी डाकघर सरी पुलबाहल के रूप में हुई है।
शिमला: (HD News); शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में सब्जी से लदी गाड़ी के हादसाग्रस्त होने की खबर है। सूचना के मुताबिक, घटना आज बुधवार सुबह तड़के की बताई जा रही है। जब सब्जी से लदी एक पिकअप HP 63 C 3112 सब्जी लेकर सोलन से सराहं की तरफ जा रही थी। इस दौरान मूढाह लानी से करीब दो किलोमीटर दूर गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। ड्राइवर ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से बाहर जाकर नाले में जा गिरी।
गाडी में सिर्फ चालक सवार था और वह गाड़ी के सड़क से बाहर पलटते ही, गाड़ी से गिर गया। जिसके कारण उसे हल्की चोटें आई है और सड़क हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है। दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। घायल चालक की पहचान साहिल कुमार , निवासी देवठी , पीओ पुलवाहल, तहसील चौपाल, शिमला के रूप में हुई है। चालक सुरक्षित है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।