मेष राशि - पॉजिटिव- आज आपको वरिष्ठ लोगों के माध्यम से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। निश्चित आपको सकारात्मक अनुभूति होगी। युवा वर्ग भी गंभीरता से जीवन के मूल्यों को समझेंगे और अमल भी करेंगे। परिवार के साथ कोई तीर्थ यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ मेलजोल रखते समय सावधान रहें तथा अपने आत्मविश्वास के प्रति सजग रहें। जिसका असर आपके सामाजिक व पारिवारिक संबंधों पर भी पड़ेगा। घर में रिश्तेदारों के आगमन से कुछ महत्वपूर्ण कार्य स्थगित भी करने पड़ सकते हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा फायदा मिलने की स्थिति है। रुका पैसा पाने के लिए अनुकूल समय है। इस समय भविष्य संबंधी योजनाओं की अपेक्षा वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। प्राइवेट नौकरी में महत्वपूर्ण उपलब्धियां सामने आएगी।
लव- वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। युवा मित्रों की दोस्ती और अधिक गहरी होगी।
स्वास्थ्य- कुछ कमजोरी और सुस्ती जैसी स्थिति महसूस होगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार और दिनचर्या रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
वृष राशि - पॉजिटिव- किसी भी विषम परिस्थिति में धैर्य और संयम से की गई मेहनत आपको उन्नति की ओर अग्रसर करेगी। कुछ विशिष्ट लोगों से संपर्क बनेंगे तथा आपकी विचार शैली में भी उचित परिवर्तन आएगा। किसी नजदीकी संबंधी की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका योगदान रहेगा।
नेगेटिव- व्यवहारिकता के साथ अपने प्राथमिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें। शॉपिंग आदि करते समय बिल अच्छी तरह जांच लें। आपके साथ ठगी हो सकती है। पैतृक संपत्ति संबंधी मसला उठने से हल्की-फुल्की नोक-झोंक हो सकती है। असमंजस की स्थिति में किसी बुजुर्ग से राय मिल सकती है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखें। युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहना जरूरी है। इस समय कुछ नए अवसर हाथ में आ सकते हैं। नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी।
लव- पति-पत्नी के आपसी तालमेल से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा। परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। जोड़ों व घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन राशि - पॉजिटिव- किसी भी असफलता से घबराने की बजाय अपना परिश्रम बढाए, जल्दी ही लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता मिलेगी और स्वयं को काफी हल्का-फुल्का और ऊर्जा युक्त महसूस करेंगे। संतान के भविष्य संबंधी किसी कार्य को लेकर चल रहे प्रयासों के भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है।
नेगेटिव- युवा लोग चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन अवश्य ले। भावनाओं में बहकर कुछ गलत निर्णय भी हो सकते हैं। संतान की किसी गलत गतिविधि से मन कुछ परेशान रहेगा। परंतु आपकी समझदारी और सूझबूझ से समस्या का हल भी निकल आएगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बहुत मध्यम रहेगी। किसी भी तरह का बदलाव करना ठीक नहीं है। प्रॉपर्टी या किसी ऑर्डर संबंधी डील करते समय कागज अच्छी तरह जांच लें। ऑफिस में सहकर्मियों की कोई गतिविधि परेशान कर सकती है।
लव- घर में सुख-शांति और अनुशासित माहौल रहेगा। लव पार्टनर का सानिध्य आपको प्रसन्न रखेगा।
स्वास्थ्य- इंफेक्शन, एलर्जी जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से अपनी सुरक्षा रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
कर्क राशि - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही अस्त व्यस्त परिस्थितियां कुछ सामान्य होगी। संतान की पढ़ाई या विवाह से संबंधित कुछ सकारात्मक बातें भी होंगी। आपकी मृदुभाषी ओर अच्छे स्वभाव की वजह से लोग आपका सम्मान करेंगे। व्यक्तिगत गतिविधियों में भी अनुकूलता आएगी।
नेगेटिव- ध्यान रखें, ज्यादा सोच- विचार करने में समय हाथ से निकल सकता है इसलिए कोई भी उपलब्धि हाथ में आने पर तुरंत उसे पर कार्य करें। अपनी वाणी तथा क्रोध पर नियंत्रण रखें। किसी की मदद करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान जरूर रखें।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप न होने दे, वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं। अपने कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने की भी जरूरत है। नौकरीपेशा लोग रिश्वत या पैसों के लेनदेन से दूर रहें।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। लव पार्टनर के साथ किसी मनोरंजक अथवा लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम अवश्य बनाएं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर आदि की समस्या बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7
सिंह राशि - पॉजिटिव- आज मनपसंद कार्य करने का दिन है। समय को इंजॉय करें और जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण ढंग से काम को निपटाने का प्रयास करें। कुछ नजदीकी लोगों के साथ मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी तथा किसी खास मुद्दे पर वार्तालाप भी होगा।
नेगेटिव- अपनी वस्तुओं की संभाल खुद करे, दूसरों से सहयोग की उम्मीद ना रखें। वरिष्ठ लोगों के साथ मिलते-जुलते समय अपने व्यवहार में सौम्यता व शालीनता बनाकर रखें तथा उनके मार्गदर्शन पर अमल करें। दैनिक खर्चों पर कुछ कटौती लानी होगी।
व्यवसाय- बिजनेस बढ़ाने की योजनाएं बनेंगी, लेकिन अपनी सामर्थ्य से ज्यादा लोन या उधारी न लें, वरना आर्थिक समस्या में पड़ सकते हैं। मार्केटिंग संबंधी काम स्थगित रखें, क्योंकि किसी छोटी बात पर वाद-विवाद होने की आशंका है।
लव- घर में मेहमानों के आने से खुशनुमा वातावरण बनेगा और उनके साथ कुछ समय व्यतीत करने से ताजगी और स्फूर्ति बनी रहेगी। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादें भी ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- किसी भी तरह की शारीरिक समस्या के प्रति लापरवाही ना करें। इसे गंभीरता से लें और तुरंत इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कन्या राशि - पॉजिटिव- आप अपने संतुलित व्यवहार द्वारा शुभ-अशुभ दोनों पक्षों में उचित तालमेल बनाकर रखेंगे। जिससे आपको अपनी कार्य क्षमता में बेहतर परिणाम मिलेंगे। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
नेगेटिव- कभी-कभी किसी एक ही मुद्दे पर ज्यादा सोच-विचार करने से अन्य उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर अपना आपा खोना ठीक नहीं है। धैर्य बनाकर रखें। बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसाय में अपनी योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। यह समय शांतिपूर्ण तरीके से ही व्यतीत करने का है। साथ काम करने वालों को नजरअंदाज न करें। इंपोर्ट-एक्सपर्ट के काम में धोखा होने की आशंका है।
लव- कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करने से बहुत ही खुशी महसूस होगी। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
तुला राशि - पॉजिटिव- ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है। समय का सदुपयोग करें। दिन खासतौर पर महिलाओं के लिए बहुत अनुकूल है। कामों को लेकर सजग होंगे तो सफलता मिलेगी। रुका हुआ इनकम सोर्स दोबारा शुरू होगा।
नेगेटिव- दूसरों की मदद करने से आपको आत्मिक खुशी मिलेगी परंतु साथ ही अपने कार्यों पर भी फोकस रहे। राजनीतिक संपर्कों का उपयोग करते समय किसी भी गैर कानूनी कार्य से दूर रहे। शेयर्स जैसी गतिविधियों में पैसा नहीं लगाए, तो अच्छा है।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ प्रतिस्पर्धा जैसी परिस्थितियों बनेगी, परंतु अपनी सूझबूझ और काबिलियत से उन्हें सुलझा भी लेंगे। कोई बेहतरीन ऑर्डर या डील होने की उम्मीद है। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी। साथ ही प्रमोशन भी संभव है।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ अनबन की स्थिति रहेगी और इसका असर घर की व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहे।
स्वास्थ्य- तनाव और बदपरहेजी की वजह से गैस तथा एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी। योगा और मेडिटेशन इसका बेहतरीन इलाज है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
वृश्चिक - पॉजिटिव- धन संबंधी कोई नया रास्ता बनेगा। सोसायटी अथवा सामाजिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा। कोई रुका हुआ कार्य भी बन सकता है। समय अनुसार अपने कार्य प्रणाली तथा स्वभाव में भी बदलाव लाना आपकी दिनचर्या में भी नयापन लाएगा। कोई यात्रा संबंधी प्लान भी हो सकता है।
नेगेटिव- अपने आसपास के लोगों के साथ व्यवहार करते समय सौम्यता बनाए रखें। व्यर्थ के खर्चों में कटौती करने से आपकी आर्थिक समस्या काफी हद तक सुलझ सकती हैं। परंतु बहुत अधिक कामयाबी के लिए गलत रास्ता ना चुने। साथ ही अवांछित लोगों से भी दूरी बनाकर रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। सचेत रहने से आप किसी बड़ी समस्या से बच सकते हैं। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में भी लाभदायक स्थितियां बन रही है। सरकारी नौकरीपेशा लोगों पर एक्स्ट्रा काम की जिम्मेदारी रहेगी। ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक तनाव को अधिक तूल ना दें और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करें। प्रेम संबंधों मे एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें तथा रिश्तों की गरिमा बनाए रखें।
स्वास्थ्य- संयमित दिनचर्या और खानपान रखें। मौसम बदलाव की वजह से सिर दर्द, बदन दर्द जैसी दिक्कत रहेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
धनु राशि - पॉजिटिव- दिन सुखद व्यतीत होगा। घर के किसी सदस्य की उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस करेंगे। कुछ नई जानकारियां भी मिलेंगी, जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी मेहनत के मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे तथा आत्मसम्मान बना रहेगा।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर बेवजह की टेंशन हो सकती है, इसलिए शांति से मामले को सुलझाने की कोशिश करें। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार कर लें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेगी, लेकिन खास फैसला लेने से पहले अनुभवी की सलाह लें। विद्यार्थियों को किसी नौकरी संबंधी विभागीय परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। सरकारी नौकरी में कोई बदलाव होने की स्थिति बन रही हैं।
लव- मित्रों और संबंधियों के साथ सुखद दिन व्यतीत होगा। एक्स्ट्रा मैरिटल संबंधों से दूर रहें और घर की खुशियों में ही अपनी खुशी महसूस करें।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से हो रहे सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा हल्का खानपान ले।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
मकर राशि - पॉजिटिव- आज आपका कोई कार्य सिद्ध होने वाला है, इसलिए भरपूर मेहनत करें। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत करने से आत्मिक शांति महसूस होगी। अगर कोई परिवर्तन संबंधी योजना है, तो आज उन कार्यों के बनने की उचित संभावना है।
नेगेटिव- अपने जरूरी कार्यों को समय पर पूरा कर ले। मनोरंजन व आमोद-प्रमोद में व्यस्त रहने के कारण उन्हें नजरअंदाज ना करें। घर के किसी सदस्य की नकारात्मक गतिविधि को लेकर मन कुछ परेशान रहेगा। परंतु थोड़ी सी समझदारी से परिस्थितियां सुलझ भी जाएंगी।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली व्यवस्थित रहेगी दूर दराज के क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में बेहतरीन लाभ होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को प्रोजेक्ट को लेकर राहत मिलेगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है।
लव- परिवार से संबंधित अतिरिक्त जिम्मेदारी आपके ऊपर रहेगी। और आप इन्हें बखूबी निभाएंगे। प्रेम संबंधों के मामले में कुछ ना कामयाबी मिल सकती हैं।
स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखें। तथा दिनचर्या व खान-पान को भी संयमित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ राशि- पॉजिटिव- रिस्की कामों पर फोकस न करने से आप कई समस्याओं से बच जाएंगे और अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। किसी भी विषम परिस्थिति में आपका आत्मविश्वास बनाकर रखना आपके विघ्नों को दूर करेगा। इस समय की गई कोई जरूरी यात्रा बहुत ही सार्थक परिणाम देने वाली है।
नेगेटिव- घर के किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। अपने व्यस्ततम समय वैसे कुछ समय उनकी देखभाल के लिए अवश्य निकालें। मौज मस्ती के साथ साथ अपने खर्चों का भी ध्यान रखें। फिजूलखर्ची की वजह से बजट बिगड़ भी सकता है।
व्यवसाय- कारोबार में आलस्य की वजह से कोई भी काम बीच में अधूरा ना छोड़े। अपने बजट का प्रतिबंधन ठीक से रखें। आप पार्टनरशिप करने का प्लान कर रहे हैं, तो समय आपके पक्ष में हैं। नौकरी के किसी प्रोजेक्ट में रुकावटें आ सकती हैं। मेहनत से परेशानियां दूर होंगी।
लव- घर में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में स्थिरता बनाकर रखें, क्योंकि कुछ अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- टीवी, मोबाइल आदि का ज्यादा इस्तेमाल करना आंखों में समस्या दे सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 7
मीन राशि - पॉजिटिव- दिन खुशियों से भरा रहेगा। संतान का मार्गदर्शन करना तथा उन्हें नई-नई जानकारियों से अवगत कराना उनके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। किसी सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी उपस्थिति और विचार सराहनीय रहेंगे। आपको अपनी किसी काबिलियत की वजह से भरपूर मान सम्मान मिलेगा।
नेगेटिव- किसी यात्रा का प्लान करने जा रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। कभी-कभी किसी काम में मनोनुकूल परिणाम ना मिलने से उदासी रहेगी। परंतु फिक्र ना करें जल्दी ही समाधान भी मिल जाएगा। बजट का ध्यान रखकर ही खर्चे करना उचित रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाएं। रियल एस्टेट में फायदेमंद डील हो सकती हैं। खानपान से जुड़े व्यवसाय में कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है। लाभ की स्थिति बेहतर बनी रहेगी।
लव- वैवाहिक संबंधों में एक दूसरे के प्रति मान-सम्मान की भावना बनाए रखें। अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई उचित रिश्ता आ सकता है।
स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से गैस और बदहजमी की समस्या रहेगी। जोड़ों में दर्द की समस्या भी बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
Disclaimer : उपरोक्त लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगा।