हिमाचल में अब सुक्खू सरकार लगाएगी पीके सेस, सीएम ने रामपुर दत्तनगर में किया ऐलान, बोले शराब पर मिल्क सेस के बाद पीके (प्राकृतिक खेती) सेस से आत्मनिर्भर बनेगा हिमाचल, पढ़ें खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की नज़र अब शराबियों पर हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में अब एक और सेस लगाने वाली है जिसका नाम पीके (प्राकृतिक खेती) सेस होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रामपुर के दत्तनगर में ऐलान किया है कि हिमाचल प्रदेश में शराब पर पीके सेस लगाया जाएगा ।
इससे पहले सरकार ने प्रति 10 रुपए मिल्क सेस लगाया है जिससे एक साल में 120 करोड़ रूपए की कमाई हुई है। सरकार अब शराबियों की जेब ओर ढीली करने की तैयारी में है और अब मिल्क सेस के बाद पीके सेस लगाने का सीएम ने ऐलान कर दिया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जनसभा में कहा कि शराब की प्रत्येक बोतल पर 10 रुपया मिल्क सेस लगाकर पिछले वित्तीय वर्ष में 120 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इस रकम को गाय-भैंस पालकों से हर दिन दस लीटर दूध खरीदने की योजना पर खर्च किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जो पीने वाले हैं, उन पर पीके टैक्ससेस लगेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 'जब मैंने इस सेस के बारे में अधिकारियों से चर्चा की तो वे पूछने लगे कि यह किस तरह का टैक्स होगा। इसके बाद मैंने अधिकारियों को बताया कि इसका मतलब प्राकृतिक खेती सेस है और इसका छोटा नाम पीके सेस होगा यानी इस सेस से मिलने वाली रकम प्राकृतिक खेती जैसे मक्का व गेहूं की खेती पर खर्च किया जाएगा।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि लोग प्राकृतिक खेती कर समृद्ध बनें और प्रदेश को भी खुशहाल बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सत्तासुख के लिए नहीं आई है, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है। जब तक हमारी सरकार है, लोगों की सम्पदा को लूटने नहीं दिया जाएगा और न लुटाने दिया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश वित्तीय संकट से जूझ रहा है जिसे सीएम कई मंचों से स्वीकर भी कर चुके हैं लेकिन राजनीतिक मजबूरी के चलते बाद में मुकर जाते हैं। ऐसे में सरकार ने 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने के लिए सरकार शराबियों की जेब ओर ढीली करने जा रही है। हालांकि विपक्ष लगातार प्रदेश में टैक्स पर टैक्स का बोझ लादने के आरोप सरकार पर लगा चुकी है और अब सरकार एक और पीके सेस लगाने वाली है।