शिमला में तहबाजारियों पर चला नगर निगम का डंडा, 6 लोगों का सामान जब्त, अवैध रूप से लोअर बाजार में लगाये थे दुकान, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला में रविवार को नगर निगम ने अवैध रूप से बैठने वाले तहबाजारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। रविवार को शहर के लोअर बाजार में अवैध तरीके से संडे मार्कीट लगाने वालों पर निगम ने शिकंजा कसा है। आज नगर निगम की टीम ने औचक निरीक्षण कर लोअर बाजार में अवैध तरीके से बैठे 6 तहबाजारियों का सामान जब्त किया है।
डीसी आफिस से शेर-ए-पंजाब तक नगर निगम ने निरीक्षण किया। निगम की टीम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही कई तहबाजारी अपने सामान के साथ दौड़ लिए, जबकि जिनका सामान सड़क पर लगा हुआ पाया गया उन पर निगम ने कार्रवाई की है।
तहबाजारी इंस्पैक्टर मनोहर लाल की अगुवाई में टीम ने इनका सामान जब्त करने के साथ ही इन पर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि नगर निगम प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के तहत शहर के बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहा है। इसके तहत रोजाना बाजारों का निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार को शहर के लोअर बाजार, राम बाजार से बस स्टैंड वाली सड़क पर जगह-जगह तहबाजारी बैठे रहते हैं। इसमें से कई तो संडे मार्कीट लगाने के लिए बाहरी क्षेत्रों से भी शिमला पंहुच रहे हैं। इन पर निगम कार्रवाई कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान तहबाजारी अपना सामान समेट लेते हैं व टीम के वापस लौटने के बाद दोबारा से अपना सामान सड़कों पर लगा रहे हैं। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है लेकिन तहबाजारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे में आगामी दिनों में निगम इन पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।