शिमला में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां शहर में हर रोज बच्चे और महिलाएं बंदरों के अचानक हमलों से नहीं बच पा रहे हैं और घायल हो रहें हैं। शिमला शहर की माल रोड़ में आज शुक्रवार को इवनिंग कालेज के समीप एक बंदर ने बच्चे पर अचानक हमला कर दिया जिससे वह सीढ़ियों से गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला के मशहूर माल रोड पर शुक्रवार दोपहर बाद इवनिंग कॉलेज के पास स्थित सीढ़ियों से एक बच्चा अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चा बंदर से डरकर भागा और कॉलेज के गेट की सीढ़ियों से फिसलते हुए माल रोड पर एक ज्वैलर की दुकान के सामने गिर पड़ा, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद लोग इस अचानक हुए हादसे से सन्न रह गए। इसी बीच किसी फरिशते की तरह पुलिस की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बिना समय गंवाए घायल बच्चे को तुरंत आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) ले गई।
हादसे का शिकार हुए बच्चे की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चा माल रोड के आसपास का ही रहने वाला हो सकता है।
बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने की सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग
शिमला में बंदरों का आतंक आम समस्या बन चुका है। माल रोड जैसे व्यस्त और लोकप्रिय इलाके में बंदरों की बढ़ती संख्या स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खतरा बनती जा रही है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मालरोड और उसके आसपास के एरिया में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक को रोकने और इस तरह की घटनाओं को टालने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।