हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसों में लोग दम तोड़ रहे हैं। ताजा मामला किन्नौर जिले के उपमंडल निचार से सामने आया।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हुए हैं।पढ़ें पूरी खबर..
किन्नौर: (HD News); हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के निचार खंड के चौरा घरशु मार्ग पर छोटा कंबा के समीप मायगने में एक बोलेरो कैंपर 300 मीटर नीचे जा गिरी और दूसरी सड़क पर पहुंची। इस हादसे में एक की मौत हुई है। जबकि दो घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर एचपी 26ए, 3268 चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रही थी। जैसी ही बोलेरो कैंपर छोटा कंबा पहुंची तो कैंपर 300 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर कोटामोड़ के पास जा पहुंची।
सूचना मिलते ही छोटा कंबा के ग्रामीणों ने घायलों को छोटे वाहनों के माध्यम से चौरा तक पहुंचाया। उसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से रामपुर भेजा गया।
दुर्घटना में संजीव कुमार (38), पुत्र प्रकाश चंद, गांव घरशु, तहसील निचार, जिला किन्नौर की मौत हो गई है। जबकि हादसे में घायल अभिषेक (30), पुत्र तारा चंद, गांव नाथपा, जिला किन्नौर का खनेरी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं, रमेश (39), पुत्र सुनी लाल, गांव बांदल, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू का खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। हादसे की पुष्टि एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने की है।