26 नवम्बर को देर रात शिमला पहॅुचने का कार्यक्रम, दक्षिण कोरिया से स्वदेश लौटेंगे विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां, पढ़ें पूरी खबर
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां कल यानि 26 नवम्बर को भारतीय समयानुसार अपराह्न 12 बजकर05 मिनट पर साउथ कोरिया की राजधानी सियोल से नई दिल्ली पहुँच रहे हैं गौरतलब है कि कुलदीप सिंह पठानियां 4 नवम्बर को 67 वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी के लिए रवाना हुए थे। कुलदीप सिंह पठानियां 8 नवम्बर तक सम्मेलन में मौजूद रहे तथा तदोपरान्त तीन देशों क्रमश: न्यूजीलैंड, जापान तथा दक्षिण कोरिया के अध्ययन प्रवास पर रहें।
कुलदीप पठानियां का 26 नवम्बर को देर रात तक शिमला पहुँचने का कार्यक्रम है। हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधान सभा का सप्तम सत्र भी दिसम्बर महीने के तीसरे सप्ताह में होना प्रस्तावित है। पठानियां ने कहा कि शीत कालीन सत्र धर्मशाला स्थित तपोवन में आयोजित किया जाएगा जिसके आयोजन व्यवस्था के लिए उन्होने जिला काँगड़ा प्रशासन को सियोल से ही दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
पठानियां ने कहा कि एक कलैंडर वर्ष में विधान सभा द्वारा तीन सत्रों का आयोजन किया जाता है इसलिए 31 दिसम्बर से पूर्व शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाना अनिवार्य है।
कुलदीप सिंह पठानियां 23 से 25 नवम्बर तक दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के प्रवास पर हैं तथा आज भी उनका कई दर्शनीय स्थलों पर जाने का कार्यक्रम है। पठानियां ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ भारत के मजबूत राजनितिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक सम्बन्ध हैं जिसका दोनों देश लाभ उठाकर एक - दूसरे का वाणिज्यिक, टेक्नोलॉजी तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग कर रहे हैं।
पठानियां ने कहा कि सियोल पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत विकसित है तथा भारत व प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे देश व प्रदेश के पर्यटन को विकसित करने के लिए दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा अपनाई जा रही नवीनतम उच्च टेक्नोलॉजी का प्रमुखता से इस्तेमाल करें तथा इसके संरचनात्मक ढाँचे को मजबूत करें । उनके साथ सचिव विधान सभा यशपाल शर्मा भी स्वदेश लौट रहे हैं।