हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के गांव डुग्घा खुर्द में बड़े भाई की मौत का चचेरे भाई को ऐसा सदमा लगा कि उसकी भी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
हमीरपुर: (HD News); हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे डुग्घा खुर्द गांव में बड़े भाई की मौत के सदमे से छोटे चचेरे भाई की भी जान चली गई। बुधवार रात बड़े भाई विधि चंद (75) का टांडा मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया था। आज वीरवार को सुबह जब उनका शव घर लाया गया तो छोटे भाई चमन लाल (65) को यह सदमा सहन नहीं हुआ और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने तुरंत चमन लाल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान बड़े भाई के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं और उधर से छोटे चचेरे भाई की मौत की सूचना पहुंची गई। इससे पूरे गांव में मातम पसर गया। विधि चंद को तीन दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधर नहीं सका और बुधवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया।
वीरवार को घर में शव पहुंचा और अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी। इसी दौरान विधि चंद का शव देखकर चमन लाल को अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही समय में उनकी भी मृत्यु हो गई।
डुग्घा पंचायत के उपप्रधान आंचल सिंह पटियाल ने बताया कि दोनों भाइयों में गहरा प्रेम था। बड़े भाई की मौत का सदमा छोटे भाई सहन नहीं कर सके। दोनों भाइयों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर है।