शिमला IGMC में छात्रावास की कमी, गर्ल्स हॉस्टल का रास्ता बना नशेड़ियों का अड्डा, प्रशासन और सरकार नही कर रहे समस्या का समाधान, मजबूरी में अब हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने को मजबूर छात्र, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखा है। जिसमें छात्रों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है। छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल में होने वाली असुविधा, छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम कमियों का जिक्र किया है। प्रशासन और मुख्यमंत्री को भी करा चुके अवगत IGMC के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने बताया कि छात्र अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक सबसे मिल चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हुई है। जिसके कारण उन्हें मजबूरी में अब हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की मांग करनी पड़ रही है।
IGMC केंद्रीय छात्र संघ (SCA) ने HC के मुख्य न्यायधीश को पत्र में लिखा कि हम आपका ध्यान IGMC शिमला में MBBS छात्रों के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत करवाना चाहते हैं, जो हमारे शैक्षणिक वातावरण व सुरक्षा व छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रभावित कर रहे हैं।
छात्रों ने HC को लिखे पत्र में बताई समस्याएं : MBBS छात्रों ने पत्र में लिखा कि IGMC में व्याख्यान कक्ष (लेक्चर रूम) की व्यवस्था छात्रों की बढ़ती संख्या के लिए उपयुक्त नहीं है। छात्रों ने कहा कि ये रूम LT 3 और LT 4 के रूप में 60 बच्चों की क्षमता के अनुसार बनाए गए थे। लेकिन आज एक बैच में छात्रों की संख्या दोगुनी है 120 छात्रों का बैच है जिसके कारण कक्षाओं को में भीड़ हो रही है जिससे छात्रों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में भारी भरकम समस्याएं आ रही है।
इसके अलावा 24 -24 घण्टे ड्यूटी देने वाले छात्रों को पार्किंग की समस्या से झूझना पड़ रहा है। छात्रों ने लिखा है कि हॉस्टल में पहले जो पार्किंग की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब उस पर भी रोक लगा दी गयी है। परिसर व उसके आसपास पार्किंग सुविधाओं के कमी के कारण छात्रों व कर्मचारियों को रोजाना असुविधा हो रही है।
प्रथम वर्ष के छात्र बाहर रहने को मजबूर छात्रों ने हाईकोर्ट को लिखे पत्र में बताया है कि छात्रावास की सुविधा शुरू में 50 छात्रों के लिए डिजाइन की गई थी, लेकिन अब बैच का आकार 120 तक बढ़ गया है। जिसके कारण कई छात्रों, विशेष रूप से प्रथम वर्ष के छात्र को छात्रावास नहीं मिलते और उन्हें मजबूरी में रहने के लिए बाहर महंगे आवासों की व्यवस्था पड़ती है। जिससे उन पर अनावश्यक वित्तीय बोझ बढ़ जाता है।
छात्रों ने मांग की IGMC के आस पास होस्टल की सुविधा मुहैया करवाया जाए। वहीं छात्रों ने पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज के आस पास उपयुक्त जगह की अनुपलब्धता के कारण छात्रों के लिए उचित आउट डोर खेल सुविधाओं का अभाव है, ऐसे में कम से कम हॉस्टल में एक जिम की सुविधा होनी चाहिए।
गर्ल्स होस्टल में उचित सुरक्षा उपाय नहींछात्रों ने चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में गर्ल्स हॉस्टल व उनके जाने वाले रास्तों में महिला छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। छात्रों ने कोर्ट को बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में उचित सुरक्षा उपायों का अभाव है, जिसमें पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड भी नहीं है। इसके कारण अक्सर चिंताजनक घटाएं होती हैं। छात्रों ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल को जाने वाले रास्ते नशेड़ियों के अड्डे बने हुए हैं, इन रास्तों में अक्सर बदमाश बैठे होते हैं। लेकिन वहां कोई गश्त नहीं होती है।
ऐसे में वहां पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि सभी छात्राएं सुरक्षित महसूस कर सके। छात्रों ने उच्च न्यायालय को लिखे पत्र में गुहार लगाई है कि न्यायालय इसमें हस्तक्षेप करे। ताकि IGMC के छात्रों के लिए सुरक्षित व अनुकूल वातावरण सुनिश्चित हो सके।