शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज पर दो गुटों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सूचना के अनुसार घटना वीरवार देर शाम की बताई जा रही है। जब दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद देखते ही देखते ही हाथापाई में बदल गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट पर्यटकों और स्थानीय दुकानदार के बीच में हुई है। लोगों का कहना है कि पहले दोनों गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। फिर उसके कुछ देर बाद दोनों वापस रिज पर पहुंच गए और भीड़ गए। जहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और उनको वहां से खदेड़ दिया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब रिज मैदान पर इस तरह की मारपीट हुई हो।पहले भी मारपीट की घटनाएं यहां हो चुकी हैं। रिज पर हाई पावर कैमरे भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके पुलिस रिज पर हुड़दंगियों को पकड़ नहीं पा रही है। कुछ माह पहले माल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के समाने दुकान में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक घायल अवस्था में खुद रिपोर्टिंग रूम में मदद मांगने पहुंचा था ।