शिमला: (HD News); लायंस क्लब ऑफ शिमला लंबे समय से नागरिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य जागरूकता पहलों के माध्यम से सामुदायिक विकास के लिए समर्पित है। इस प्रतिबद्धता के अनुरूप, क्लब ने आज शिमला के रिज मैदान पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में जन सहभागिता हुई।
सर्दी के मौसम में रक्त की माँग सभी अस्पतालों में बढ़ जाती है व रक्त की कमी रहती है। इसी के मध्यनजर इस स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय D.D.U. जोनल अस्पताल से डॉ. गंगा शर्मा (Ganga Sharma) के नेतृत्व में पूरी टीम ने रक्त इकट्ठा किया।
इस अवसर पर कुल 58 लोगों ने मृत्यु के बाद अंगदान व नेत्रदान के लिये सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करके स्वयं को रजिस्टर करवाया। यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिमला के सचिव एम. के. शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष लायंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है व यह नवाँ (Ninth) शिविर है। उन्होंने Project Director लायन सुनील सूद व Project Coordinator लायन देवेन्द्र चौहान की विशेष रूप से सराहना की जिनके भरपूर प्रयास से यह सब सफल हो सका।
इस अवसर पर लायन दिलीप कुमार व सुफल कुमार ने सर्वप्रथम रक्तदान करके अन्यों को भी प्रेरित किया। सचिव लायन एम.के. शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त लायंस क्लब शिमला वृक्षारोपण, स्कूल स्वास्थ्य जांच, होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, अन्नदान व सर्दियों में गर्म कपड़ों का वितरण भी करता है। इस वर्ष में क्लब ने दो गरीब रोगियों के इलाज पर कुल एक लाख तीस हजार रुपये व्यय किये हैं। इसके अतिरिक्त समाज सेवा के अन्य कार्य भी क्लब द्वारा किये जाते हैं।