कुल्लू : (HD News); जिला कुल्लू के मनाली में आज एक होटल में अचानक आग लग गई। एक कमरे से शुरू हुई आग की चिंगारी धीरे-धीरे फैलती गई और पूरे होटल को अपने चपेट में ले ली। हालांकि होटल में ठहरे लोग समय रहते बाहर निकल गए।
मनाली के सिमसा रोड पर बने होटल संध्या पैलेस में शनिवार रात 7 बजे करीब आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग पहले किसी एक कमरे में लगी थी, जिसके बाद लोग कमरे से बाहर निकल गए। वहीं दूसरे कमरे में मौजूद लोगों भी घटना के बारे में पता लगते ही होटल के कमरों से बाहर हो गए। बता दें कि ये रिसॉर्ट पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था, जिसके वजह आग तेजी से फैलता गया।
इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन होटल के पूरे 75 कमरे जलकर राख हो गए। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।