शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (मुख्य) परीक्षा (एचएएस) - 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 30 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह उम्मीदवार अब पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया।
यह मुख्य परीक्षा 8 अक्तूबर को छोड़कर बीते 3 से 10 अक्तूबर तक आयोजित हुई थी। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में 534 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे और मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए 528 उम्मीदवार प्रोविजनली पात्र पाए गए थे और इनमें से 480 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठे। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 30 उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं।
उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर
लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल बाद में अलग से जारी किया जाएगा। उन्होंने सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आयोग की वैबसाइट पर समय-समय पर नजर बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है।