बिलासपुर में भाषण बीच में रोकने पर भड़की प्रतिभा, बोली-आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलू, गुटबाजी आई सामने, देखें विडियो..
बिलासपुर: (HD News); हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूर्ण होने के जश्न कार्यक्रम में भी गुटबाजी नजर आई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बिलासपुर में जब मंच पर बोल रही थीं तो इस दौरान उन्हें वीरभद्र सिंह के करीबी एवं बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाषण देने से रोक दिया। इस पर प्रतिभा सिंह भड़क गईं।
प्रतिभा ने कहा, आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं। वह संगठन की ही बात कर रहे हैं। प्रतिभा ने जब भाषण पूरा किया तो उन्होंने कहा, ऐसा नहीं बोलना होता। उन्हें पता है कि कितना बोलना है। सामने पूरा पंडाल लोगों से भरा था और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण चल रहा था। भरी जनसभा में कांग्रेस की गुटबाजी सामने आने के बाद आने वाले दिनों में भी टकराव बढ़ सकता है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने दो साल के सरकार के कार्यकाल को लेकर राज्यपाल को 2 काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा सौंपा है। नेता विपक्ष जयराम ने कहा कि कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर लोगों को ठगने का काम किया है। सरकार के दो साल के जश्न में कांग्रेस के किसी बड़े नेता के शामिल न होने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने भी सरकार के जश्न से किनारा किया है।
कांग्रेस हाई कमान को भी मालूम हो गया है कि जश्न मनाने वाला हिमाचल में सरकार ने कोई काम नहीं किया है ऐसे में सीएम आमंत्रण देने तो गए थे लेकिन न तो खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सीएम का आमंत्रण स्वीकार किया। इससे पहले बीते वर्ष भी प्रियंका गांधी शिमला में होने के बावजूद सरकार एक साल के कार्यक्रम में शामिल होने नहीं गई।