शिमला: (HD News); ढली थाना के तहत एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। हादसे के बाद वाहन के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय एक व्यक्ति अपने किरायेदार के साथ मौके पर पहुंचा। घायलों को बाहर निकाला और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ढली पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गौरव वर्मा पुत्र श्याम सिंह वर्मा, निवासी ग्राम घवास डाकघर चियोग जिला शिमला ने बताया कि उसे किसी भारी चीज के गिरने की आवाज सुनाई दी। वह अपने किरायेदार कामेश के साथ मौके पर गए और देखा कि दो व्यक्ति नाले में घायलावस्था में पड़े थे। निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि एक वाहन (एचपी 07एफ-1000) पलट गया था। वह और कामेश एक व्यक्ति को वाहन से बाहर निकालने में कामयाब रहे।
जब कामेश ने वाहन के नीचे ध्यान से देखा तो उसने पाया कि एक अन्य व्यक्ति उसके नीचे फंसा हुआ था, जो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था और कोई हलचल नहीं दिखा रहा था। इस हादसे में राजेश कुमार (27) पुत्र बाबूराम निवासी गांव व डाकघर बल्देयां, तहसील व जिला शिमला की मौत हो गई है, जबकि मृतक का भाई कुलदीप (26) पुत्र बाबू राम निवासी गांव व डाकघर बल्देयां, राजेश (27) पुत्र जीत राम निवासी गांव चमियाणा डाकघर कमलानगर तहसील व जिला शिमला और विजय (32) पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव घाटनू तहसील व जिला शिमला घायल हो गए हैं।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है, जबकि घायलों का मेडिकल करवाकर बीएनएस की धारा 281, 125 (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।