शिमला पुलिस ने ऊपरी शिमला क्षेत्र (Upper Shimla Area) की चिट्टा गैंग का भंडाफोड़ किया, सरगना समेत 3 गिरफ्तार, 41.810 ग्राम चिट्टा भी बरामद, शिमला के इन इलाकों में करते थे चिट्टा कारोबार, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला क्लीन नामक चल रही नशाखोरों और ड्रग पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई के तहत शिमला पुलिस ने Upper Shimla Area (USA) ऊपरी शिमला क्षेत्र में सक्रिय एक चिट्टा गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे 41.810 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया है।
इन तीनों को एक गाड़ी से शिमला पुलिस ने आईएसबीटी शिमला के पास धर दबोचा है। यह गिरोह नारकंडा व खोलीघाट आदि इलाकों में सक्रिय था। शिमला बालूगंज पुलिस थाना के तहत की गई कार्रवाई में पुलिस ने इस तस्करी नैटवर्क के सरगना बलबीर सिंह उर्फ फौजी (50) पुत्र स्वर्गीय कौल सिंह निवासी गांव नागाधर तहसील ननखड़ी और उसके 2 साथियों अखिलेश (32) और सबीन मेहता को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर पुलिस के राडार पर थे, क्योंकि गैंग का सरगना बलबीर सिंह को पुलिस ने इसी वर्ष 160 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था।
बलबीर की भूमिका इस गैंग में प्रमुख की थी और वह चिट्टा तस्करी के कारोबार को संचालित करता था। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 9 चिट्टा गैंग पकड़ी जा चुकी हैं। इनके लिंक खंगाले जा रहे हैं और इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी धरपकड़ की जाएगी।