सोलन/अर्की: (HD News); अर्की में लोगों की मांग पर विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ती हुई एम्स बिलासपुर के लिए बस सेवा शुरू की गई है, जिसमें ग्राम पंचायत सानन, बखालग, बसंतपुर, शहरोल, पिछड़ी पंचायत कुंहर, जघून और अर्की क्षेत्र की सबसे दूर की पंचायत सारमा और बिलासपुर की ग्राम पंचायत घ्याल, नम्होल, नियारखन के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। इस ग्रामीण सडक़ में अभी तक बिलासपुर के लिए कोई भी बस सेवा नहीं थी, इस बस के चलने से स्कूली बच्चों, मरीजों और यात्रियों को राहत मिलेगी।
बस के आने पर जगह-जगह लोगों नें बस का भव्य स्वागत भी किया और सरकार और विभाग सहित विधायक अर्की संजय अवस्थी का ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए बस सेवा चलाए जाने का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विभाग से निरीक्षक कर्मचंद, अशोक सोनी और बस के स्वागत के लिए बसंतपुर में वार्ड सदस्य धनीराम के साथ ग्रामीण और जघून में पंचायत प्रधान अमिता ठाकुर, पूर्व उपप्रधान अनंत राम, वार्ड सदस्य लछमन दास के साथ ग्रामीण व सरमा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।