अर्की की दूरस्थ सारमा पंचायत के कोयल सनोग में कल ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आगाज, विधायक संजय अवस्थी सुनेंगे जन समस्याएं..

अर्की : (HD News); अर्की उपमंडल की दूरस्थ सारमा पंचायत के गांव कोयल सनोग में कल ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आगाज होने जा रहा है। 7 मार्च से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी स्थानीय जन समस्याएं सुनेंगे। संजय अवस्थी तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:30 बजे सारमा पंचायत के कोयल सनोग गांव में पंहुचेंगे।
