शिमला: ( The HD News); बिलासपुर सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल हो गए। हमले के बाद घायल हालत में बंबर ठाकुर को आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया।

ये हमला उस समय हुआ जब बंबर ठाकुर अपने आवास पर होली के मौके पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। इस वारदात के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग हमलावरों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ भागे भी थी, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब हो गए।

बंबर ठाकुर से मिलने आईजीएमसी पहुंचे सीएम सुक्खू,
सीएम सुक्खू और विधानसभा अध्यक्ष समेत कई मंत्री आईजीएमसी में उपचाराधीन बंबर ठाकुर से मिलने पहुंचे। सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने बंबर ठाकुर से अस्पताल में उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और विधानसभा स्पीकर मौजूद थे।
