कांगड़ा: कांगड़ा जिला के बंगोली के साथ लगती बनेड़ खड्ड में एक किशोर पानी में डूब गया, जिसकी मौत हो गई। मामला पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत है। युवक की पहचान रोशित पुत्र रमेश चंद आयु 17 वर्ष निवासी बंगोली के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें थाना में सूचना मिली थी कि उक्त युवक का शव बनेर खड्ड में पाया गया है जिस पर थाना से टीम ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि बनेर खड्ड में लगभग 8 फीट गहरे पानी की तलहटी में उक्त किशोर के शव को निकाला गया। बताया जा रहा है कि रोशित 12वीं कक्षा का छात्र था और कुछ ही दिन पूर्व उसकी वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हुई थी। वह गत दिवस सुबह अपने घर वालों से यह कहकर निकला था कि वह खेलने जा रहा है। जब शाम तक वह अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किए लेकिन उसने फोन नहीं उठाया ओर उसका फोन बंद हो गया।

इसके उपरांत परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजन व अन्य ग्रामीण साथ लगती बनेर खड्ड में उसकी तलाश को वह वहां की ओर निकल गए, जहां उसे मृत अवस्था में खड्ड में पाया गया। मृतक के कपड़े, जूते पानी के किनारे कुछ दूरी पर पड़े हुए था। बेटे को मृत अवस्था में पाकर उनके होश उड़ गए। इसके तुरंत बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

पुलिस ने देर रात लगभग 12 बजे तक अपनी कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से युवक के शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम देहरा में करवाया है। पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक रोशित का एक बड़ा भाई व एक छोटी बहन भी है। परिवार में माता-पिता के अलावा एक बूढ़ी दादी भी है। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने खबर की पुष्टि की है।
