Gold Price Today MCX: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही। आज बुधवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड रैली देखने को मिल रही। घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का भाव 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है। इससे सोने का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल, टैरिफ टेंशन और कमजोर डॉलर से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि सोने में बुलरन आगे भी जारी रहेगा।
Gold Price Today: सराफा बाजार में आज 16 अप्रैल को सोने का भाव बढ़ गया है। पिछले दो दिनों से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही थी। आज 18 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का दाम 7225 रुपये पर है जबकि कल 15 अप्रैल को 7147 रुपये पर था। सराफा बाजार में चांदी का रेट भी आज बढ़ा गया है। अगर आज आप सोने या चांदी की खरीदारी करने वाले हैं तो ये जरूर देख लीजिए कि सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट कितना है।

22K सोने का ये है लेटेस्ट दाम (Gold Price Today In India) आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 950 रुपये उछलकर 88, 300 रुपये पर आ गया है। इससे पहले 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की कीमत 9500 रुपये चढ़कर 8, 83, 000 रुपये पर है। सराफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव कल 15 अप्रैल को 8, 73, 500 रुपये पर था। इसके अलावा 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम का दाम 87, 350 रुपये पर था।
आज 24 कैरेट सोने का दाम हुआ इतना महंगा (24K Sone ka bhav) 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 16 अप्रैल को सराफा बाजार में 990 रुपये उछलकर 96, 320 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने की कीमत 9900 रुपये चढ़कर 9, 63, 200 रुपये पर है। इसके अलावा 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम सोने का भाव 15 अप्रैल को 9, 63, 200 रुपये पर था। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का दाम कल 95, 330 रुपये पर था।

ये है 18 कैरेट सोने का भाव (18K Sone ka dam) 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 780 रुपये उछलकर 72, 250 रुपये पर आ गया है। इससे पहले 15 अप्रैल को 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 71, 470 रुपये पर थी। इसके अलावा 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम की कीमत 7800 रुपये चढ़कर 7, 22, 500 रुपये पर है। इससे पहले यानी 15 अप्रैल को 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम का भाव 7, 14, 700 रुपये पर था।
इन शहरों में जानें आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव आज कानपुर, दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम गोल्ड रेट 9632 रुपये पर है। इसके अलावा पुणे और कोलकाता में 9617 रुपये पर है। वहीं, लुधियाना और मेरठ में 9632 रुपये पर आ गई है।
शिमला में आज बुधवार को सोने का रेट 
शिमला में गोल्ड का रेट
22 कैरेट प्रति 1 ग्राम की कीमत लखनऊ, दिल्ली, कानपुर और जयपुर में आज 8830 रुपये पर है। मुंबई, पुणे और कोलकाता में आज 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम का रेट 8815 रुपये पर है। इसके अलावा मेरठ और लुधियाना में 8830 रुपये पर है।
आज चांदी का भाव है इतना (silver price today in India)
100 ग्राम चांदी का रेट आज 16 अप्रैल को 20 रुपये उछलकर 10000 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा 1 किलोग्राम चांदी का भाव 200 रुपये चढ़कर 1, 00, 000 रुपये पर आ गया है। इससे पहले 1 किलोग्राम चांदी का रेट 99, 800 रुपये पर था।
ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत
ग्लोबल मार्केट में भी सोने का भाव उछल गया है। कॉमैक्स पर +1.72% की तेजी के साथ 3295 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा चांदी का रेट 0.52% की बढ़त के साथ 32.465 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। डॉलर में गिरावट और यूएस प्रेसिडेंट के द्वारा किए गए टैरिफ पॉलिसी में बदलाव की वजह से निवेशक सोने में अधिक निवेश कर रहे हैं।
