Gold Rate Today: अगर आप सोने (गहने, सिक्के और बार) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो भारत में रोजाना की सोने की कीमत (Gold Price) के बारे में अप-टू-डेट जानकारी होना जरूरी है. सोने की डेली कीमतों (Gold Price Today) पर नजर रखने से आपको बेहतर निवेश में मदद मिल सकती है. जानकारों का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता बनी रहेगी. आइए जानते हैं देश भर में क्या है आज सोने के ताजा रेट...
आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹106, 884 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹98, 360 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹80, 477 प्रति 10 ग्राम है.
भारत के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव (Gold Price) भी अलग-अलग होते हैं क्योंकि देश में अभी गोल्ड के रेट (Gold Rate) को लेकर एक दर तय नहीं हो पाई है. अलग राज्य और अलग शहरों के लोकल टैक्स और ज्वैलरी मेकिंग चार्ज के अलावा कुछ और फैक्टर भी सोने के दाम पर असर डालते हैं. सामान्य तौर पर दक्षिणी शहर चेन्नई में सोने के दाम सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ते या घटते हैं.