शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रोहड़ू-चिडगांव सड़क मार्ग पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक लापता बताया जा रहा है। प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
यह हादसा बीती रात करीब एक बजे रोहड़ू-चिडगांव सड़क मार्ग पर बडियारा के पास हुआ, जब एक कार (HP 52E 4006) अचानक नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में गिरती हुई सीधे पब्बर नदी में समा गई। कार में दो लोग सवार थे। एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि दूसरे व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस, होमगार्ड और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नदी में बहाव तेज होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जानकारी या सुराग मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। वहीं, हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में रात्रि यात्रा को लेकर चिंता खड़ी कर दी है।
डिस्क्लेमर: इस समाचार में दी गई जानकारी स्थानीय सूत्रों व सोशल मीडिया में वायरल फ़ोटो पर आधारित है। हादसे से जुड़ी स्थिति में समय के साथ बदलाव संभव है। HimDarshan.com किसी भी प्रकार की तथ्यात्मक त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। पाठकों से अनुरोध है कि पुष्टि के लिए संबंधित आधिकारिक स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें।
